BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, कर रहे थे CM हाउस घेराव की तैयारी

BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, कर रहे थे CM हाउस घेराव की तैयारी

Patna News: राजधानी पटना में मंगलवार सुबह उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब BPSC TRE-3 के शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोकने की कोशिश की।

बता दें कि,ये पूरी घटना CMहाउस के पास VVIPइलाके में हुई। पुलिस ने पहले अभ्यर्थियों को हटने के लिए कहा, लेकिन जब वे नहीं माने और आगे बढ़ते रहे, तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और उन्हें मौके से हटा दिया। हालांकि मौके पर अभ्यर्थियों की संख्या बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन विरोध दर्ज कराने के लिए पर्याप्त थी।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे जिन पर लिखा था, “BPSCTRE-3सप्लीमेंट्री नहीं तो वोट नहीं”, “सप्लीमेंट्री या फांसी दो”, और “युवाओं का हक मारने वालों को वोट नहीं” जैसी कई बातें लिखी थीं, जिससे उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी।

अभ्यर्थियों का आरोप - चार महीने से प्रदर्शन, कोई सुनवाई नहीं

एक शिक्षक अभ्यर्थी सुभाष सिंह ने बताया कि वे चार महीने से लगातार गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। “हमने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मंत्रियों और सचिवों तक गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला,” उन्होंने कहा। एक और अभ्यर्थी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने BPSCको पत्र लिखने की बात कही थी और एसीएस ने भी आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।

प्रदर्शन में शामिल एक अभ्यर्थी के पिता ने कहा, “जो बच्चे एक-दो नंबर से चूक गए हैं, उनके लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर देना चाहिए ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो।”

TRE-3में 87,774पद, लेकिन 51हजार को ही मिली पोस्टिंग

गौरतलब है कि BPSCके माध्यम से शिक्षकों की तीसरे चरण की बहाली चल रही है। इस चरण में कुल 87,774पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अब तक सिर्फ 51,000पदों पर ही पोस्टिंग की गई है। शिक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले सप्लीमेंट्री रिजल्ट का आश्वासन जरूर दिया था, लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं हुआ है।

इस वजह से अभ्यर्थियों में रोष बढ़ता जा रहा है और अब उन्होंने साफ कहा है- या तो सप्लीमेंट्री दो, या फिर वोट नहीं मिलेगा।

Leave a comment