कटिहार में मातम में बदली शादी खुशियां, ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो; 8 लोगों की दर्दनाक मौत

कटिहार में मातम में बदली शादी खुशियां, ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो; 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Katihar Road Accident: बिहार के कटिहार में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

यह हादसा कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में हुआ। जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर मक्के के ढेर की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और एक ट्रैक्टर से टकराई गई। स्कॉर्पियो में करीब 10 लोग सवार थे।

अंनियंत्रित होकर टक्कराई स्कॉर्पियो

आसपास के लोगों के मुताबिक, स्कॉर्पियो के चालक को सड़क पर मक्के का ढेर दिखाई नहीं दिया, जिससे वाहन फिसलकर सीधे ट्रैक्टर से भिड़ गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खुद बाइक से पीछे-पीछे आ रहे थे और उन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी।हादसे में घायल दो युवकों की पहचान उदय कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 25-26 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

Leave a comment