
Bihar Hijab Controversy: बिहार में महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के साथ हुई हिजाब विवाद के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें करियर में बड़ा ऑफर दिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने झारखंड स्वास्थ्य सेवा में 3 लाख रुपये मासिक वेतन, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी आवास और पूरी सुरक्षा के साथ नौकरी का प्रस्ताव रखा। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि नियुक्ति सीएम हेमंत सोरेन के लेवल पर कराई जाएगी, ताकि उन्हें सम्मान और सुरक्षा दोनों का भरोसा दिया जा सके।
इरफान ने बयान में कही ये बात
इरफान अंसारी ने अपने बयान में कहा कि बिहार की महिला डॉ. नुसरत परवीन के साथ हुई अमर्यादित घटना ने पूरे देश को प्रभावित किया है। जिस तरह एक डॉक्टर, एक बेटी और एक महिला के साथ अपमान, अभद्रता और हिजाब खींचने जैसी शर्मनाक हरकत की गई। वे केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि मानव गरिमा, इज्जत और संविधान पर सीधा प्रहार है।
झारखंड में संभव नहीं- इरफान
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मैं पहले एक डॉक्टर हूं, फिर मंत्री। किसी डॉक्टर, बेटी या महिला के सम्मान से समझौता झारखंड में संभव नहीं है। एक डॉक्टर के साथ हुई यह अमर्यादित घटना हम सभी मेडिकल कर्मियों को आहत किया। हम महसूस कर सकते हैं कि उस बच्ची और उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी।
क्या था हिजाब विवाद?
पटना में 15 दिसंबर को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र देते समय मुस्लिम आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब सार्वजनिक रूप से हटा दिया था। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सामने आते ही देशभर के लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
Leave a comment