
India vs South Africa T20I Series:पांच मैचों टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हरा दिया। साथ ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। मुकाबले में टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया।
साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम रहा। उन्होंने सीरीज में कुल 187 रन बनाए। जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। वहीं आखिरी टी20 मुकाबले में तिलक ने 42 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। उनकी इस पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए। उन्होंने चार मैचों में 156 रन बनाए। साथ ही इस सीरीज में दो अर्धशतक भी लगाए। दूसरे टी20 मुकाबले में डिकॉक ने 90 रनों की शानदारी पारी खेली। साथ ही आखिरी मुकाबले में 35 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
वरुण चक्रवर्ती ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
पांच मैचों की टी20 सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वरुण चक्रवर्ती के नाम रहा। उन्होंने चार मैचों में कुल 10 विकेट अपने किए। साथ ही उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए। उन्होंने सीरीज में चार मैचों में 6 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप ने पांच विकेट अपने किए।
Leave a comment