
T20 World Cup Team India Announcement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 20दिसंबर को मुंबई में आईसीसी मेन्स T20वर्ल्ड कप 2026के लिए टीम इंडिया की 15सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2026में भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होगा, जहां भारत अपनी खिताबी रक्षा करेगा। सबसे बड़ा सरप्राइज शुभमन गिल का बाहर होना रहा, जबकि घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाने वाले ईशान किशन की टीम में एंट्री हुई है।
T20वर्ल्ड कप 2026के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर)
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन।
शुभमन गिल टीम से बाहर
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि शुभमन गिल की क्वालिटी पर कोई शक नहीं है, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। गिल हाल के टी20 मैचों में रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे, जबकि टीम में दो विकेटकीपर-ओपनर की जरूरत को प्राथमिकता दी गई। ईशान किशन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी (517 रन, स्ट्राइक रेट 197) ने उन्हें वापसी का टिकट दिलाया।
Leave a comment