बिहार सरकार ने जनता को दिया बड़ा उपहार, हर घर को मुफ्त बिजली 100 यूनिट

बिहार सरकार ने जनता को दिया बड़ा उपहार, हर घर को मुफ्त बिजली 100 यूनिट

Bihar News: बिहार सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। नीतीश सरकार हर परिवार को प्रतिमाह 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम कर रही है। ऊर्जा विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट की स्वीकृति के लिए जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद यह योजना लागू हो सकती है, जिससे लाखों परिवारों, खासकर निम्न और मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत मिलेगी। इस कदम को चुनावी वर्ष में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ऊर्जा विभाग की तरफ से जारी प्रस्ताव के अनुसार, राज्य के सभी पारिवारों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की जनता को 100 यूनिट बिजली के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अगर आप 100 यूनिट से ज्यादा का इस्तेमाल करते हो, तो आपको पैसे देने होंगे। इस प्रस्ताव को पहले वित्त विभाग भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी दे गई है।

चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव

इस साल के अंत बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको देखते हुए नीतीश कुमार का यह फैसला एक चुनावी दांव माना जा रहा है। इसका असर विधानसभा चुनाव देखने को मिल सकता है। इससे पहले नीतीश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया था। जिसे नीतीश कुमार का बड़ा दाव माना जा रहा है। वहीं बुर्जुगों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की थी। अब लाभार्थियों को प्रति महीना 400 रुपये की बजाय 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।  मुख्यमंत्री ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई महीने से लागू हो जाएगी।

Leave a comment