पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, सामान लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, सामान लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

BJP Leader Shyam Sundar Shot Dead: बिहार के पटना में 09 सितंबर यानी आज सुबह सोमवार को हुई फायरिंग से राजधानी दहल उठी है। ये घटना पटना के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की है। जहां आज सुबह बदमाशों ने BJPनेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है।

ये घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे तभी बाइक सवार आए बदमाशों ने सोने की चेन लूटने की कोशिश की। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी। श्याम सुंदर BJP से पटना सिटी चौक के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष थे।

लूटपाट के बाद मारी गोली

इस घटना के बाद मृतक BJPनेता के एक साथी ने बताया कि हम लोग हर दिन मंगल तालाब आकर मॉर्निंग वॉक करते हैं। लेकिन जब हम लोग आज सुबह आए तो पता चला कि उनकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जगह पर लगे हुए कैमरा से वीडियो निकालकर देखने से यह पता चल रहा है कि BJPनेता मंदिर से दर्शन करके निकले थे और वहीं किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए 2 लड़कों ने उनकी गर्दन से चेन छीन ली और मोबाइल भी छीन लिया, जिसके बाद दोनों के बीच छीना-छपटी हुए और सिर में गोली चल गई। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए।

इस पूरे मामले में बताया जाता है कि बीते रविवार की रात मुन्ना शर्मा के बेटे का एक मैरिज हॉल में छेका था। जिसके लिए कई रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ था।  वहीं सोमवार की सुबह को मुन्ना शर्मा कुछ रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए ऑटो के लिए मंगल तालाब के पास गए थे। इसी बीच यह घटना घटित हो गई।

Leave a comment