
Firing in Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिलेमें एक शादी समारोह के दौरान खुलेआम अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
मामला गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव का है, जहां रविवार की रात बारात लग रही थी। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते गोलियों की गूंज से पूरा गांव थर्रा उठा।नामजद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें राहुल कुमार और सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव कर रहे तीन अन्य लोग गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बस बारात में गया था और लाश बनकर लौटा- मृतक का भाई
घटना में घायल हुए पंकज कुमार ने बताया कि "हम लोग सिर्फ शादी में शामिल होने आए थे, अचानक गोलियां चलने लगीं, हम बच नहीं सके। मृतक के भाई प्रवीण कुमार ने राहुल किसी से झगड़ा नहीं करता था, बस बारात में गया था और लाश बनकर लौटा। घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एसपी राज भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पिरो एसडीपीओ ने भी हालात का जायज़ा लिया।पुलिस अधिकारी ने कहा कि "घटना की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें बनाई गई हैं, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a comment