Bihar News: तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत: हथका पोखर में डूबने से मचा कोहराम

Bihar News: तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत: हथका पोखर में डूबने से मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर मोड़ के पास स्थित हथका पोखर में एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में मुकेश हरिजन की पुत्री स्वीटी कुमारी, हीरालाल दास का पुत्र धर्मेंद्र कुमार, और फंटूश दास का पुत्र अमन कुमार शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बच्चे गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए पोखर में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक गहराई में चले जाने के कारण वे तीनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने जब शोरगुल सुना, तो तत्काल उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया।चिकित्सक डॉ. ज्योति भारती ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग

इस हृदयविदारक घटना के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। गांव में शोक की लहर फैल गई है। जिन घरों में कुछ समय पहले तक बच्चों की किलकारी गूंजती थी, वहां अब मातम पसरा है।स्वीटी कुमारी के पिता मुकेश हरिजन ने रोते हुए बताया, "मेरी बेटी बहुत होशियार थी, पढ़ाई में तेज थी, हम उसके भविष्य के लिए बड़े सपने देख रहे थे।" वहीं, धर्मेंद्र और अमन के परिजनों की भी स्थिति दयनीय है। बच्चों की असमय मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खुले पोखरों के चारों ओर सुरक्षा बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड, और स्थायी निगरानी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Leave a comment