
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इस समय काफी ज्यादा चर्चा में है। जहां एक तरफ सना मकबूल के विनर के चांस और भी ज्यादा पक्के हो चुके है। वहीं दूसरी तरफ डबल एविक्शन के चलते लव कटारिया और अरमान मलिक शो से बाहर हो गए है। इसके बाद अब लव के फैंस को झटका लगा है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि इस बार का सो कटारिया ही जीतेगा। इसके लिए एल्विश भी अपने दोस्त के लिए जमकर वोटिंग अपील कर रहे थे। लेकिन लव को विनर बनते देखने का सपना एल्विश का अधूरा रह गया। इसके बाद एल्विश ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसके बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे है।
बता दें कि लवकेश के शो से बाहर होने की खबर भले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हो। लेकिन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एल्विश ने जियो सिनेमा पर निशाना साधा है। इस ट्वीट में एल्विश ने बिना जियो सिनेमा का नाम लिए उनपर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने सवाल पूछा है कि वोट से नहीं निकाल पाए? उनके इस ट्वीट को अब तक 23 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर दिया है।
बिग बॉस पर उठे सवाल
दरअसल, एल्विश के फैंस की वजह से बिना कुछ किए ही लवकेश ने बिग बॉस के घर का हर टास्क जीत लिया था। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के इस शो में आने के बाद बिग बॉस पर एक सवाल जरूर उठाया जा रहा था कि क्या बिग बॉस जैसा शो अब पर्सनालिटी शो नहीं बल्कि पॉपुलैरिटी शो बन चुका है? शायद इसलिए करोड़ो की एल्विश आर्मी का सपोर्ट मिल रहे लवकेश को बाहर करते हुए मेकर्स ने ऑडियंस को जवाब देने की कोशिश की है।
Leave a comment