बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा? गौरव खन्ना की मनमानी; घरवालों को मिली सजा

बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा? गौरव खन्ना की मनमानी; घरवालों को मिली सजा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में लड़ाई झगड़े के बीच इमोशंस का सैलाब देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में घरवालों को उनके घर से आए लेटर मिलने वाला है। दिवाली के मौके पर घरवालों की तरफ से मैसेज मिलना सभी के लिए एक ट्रीट जैसा होगा, लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है। घरवालों के लेटर लेने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क को पूरा करना होगा।

क्या है गेम का ट्विस्ट?

बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया है। इसमें विरोधी कंटेस्टेंट्स आमने सामने होंगे। उनके हाथ में होगा वो सामने वाले खिलाड़ी को उसके घर का लेटर पढ़ने का मौका देंगे या नहीं। प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद फैमिली का लेटर पढ़ने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे, लेकिन फरहाना ने नीलम गिरी को लेटर नहीं दिया।  कैप्टेंसी टास्क जीतने के लिए फरहाना ने अपने इमोशंस को काबू में रखा और नीलम के घर से आई चिट्ठी को फाड़ दिया। सभी घरवाले फरहाना के इस बिहेवियर से नाराज हुए, लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

क्यों आया बिग बॉस को गुस्सा

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों को बिग बॉस से डांट पड़ी है। इसमें बिग बॉस नीलम गिरी, गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। बीबी फैन क्लब के अनुसार, जब फरहाना ने नीलम के घर से आई चिट्ठी फाड़ी तो एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगीं। नीलम को दुखी देखकर गौरव खन्ना ने उनकी फटी हुई चिट्ठी को जोड़ने की कोशिश की। ताकि नीलम को घरवालों का मैसेज मिल सके। इसमें शहबाज भी गौरव का साथ देते हैं। बस यही बात बिग बॉस को पसंद नहीं आई। उन्होंने 1-2 को नहीं सभी घरवालों को इसकी सजा दी।

बिग बॉस ने लगाई डांट

प्रोमो में बिग बॉस ने गौरव, शहबाज और नीलम को डांटते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि ये आप सब क्या कर रहे हैं। किसी भी तरह का कोई एहसान करने की जरूरत नहीं है। आपकी भावनाओं को समझते हुए ये टास्क रखा गया था। मतलब मैं आपको कोई जिम्मेदारी नहीं सौंप सकता हूं या आपने ये सब जानबूझकर किया है? आप लोगों को इस बात की कद्र ही नहीं है।

नीलम ने मांगी माफी

ये सुनकर सभी घरवाले बिग बॉस से माफी मांगते हैं। नीलम बिग बॉस से कहती हैं वो उन्हें सजा दें और बाकियों को माफ कर दें। फैन क्लब ने दावा किया कि घरवालों को सजा देते हुए बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क को ही रद्द कर दिया है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान इस मुद्दे पर कैसे रिएक्ट करते हैं।  

Leave a comment