शालीन भनोट और सुंबुल के प्लान का हुआ पर्दाफाश, बिग बॉस ने खोले दोनों के राज़

शालीन भनोट और सुंबुल के प्लान का हुआ पर्दाफाश, बिग बॉस ने खोले दोनों के राज़

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 16को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।10वर्षों में इस बार बिग बॉस भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जहां एक तरफ आए दिन बिग बॉस के घर में ट्रस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ने शालीन भनोट और सम्बुल के गेम प्लान का पर्दाफाश किया है।

दर्शन बिग बॉस एक तास के लिए सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं।स्टार्स की घोषणा करते हुए बिग बॉस ने कहा कि आज इस घर में अखबार छपे का जिसका नाम बीवी दिल्ली रखा जाएगा। इस टास्क में नॉमिनेटेड सदस्य इस अखबार की खबरें होंगे।वही जो सुरक्षित सदस्य हैं वह बारी-बारी से अखबार के एडिटर बनेंगे।इसके अलावा बिग बॉस ने यह भी बताया कि इस टास्क के दौरान घर के आठों नॉमिनेटेड सदस्यों के बीच एक महा मुकाबला होगा जिसमें पत्रकार एक विरोधी नॉमिनेटेड सदस्य के लिए हेड लाइन के साथ एक इल्जाम लगाएंगे जिसके बाद उस अखबार की न्यूज़ तैयार होगी।

वही इस ताश के पहले राउंड में अर्चना और स्टैंड एडिटेड बनते हैं। इसके साथ विकास और निमृत नॉमिनेटेड होते हैं।वही दूसरे राउंड में श्रद्धा और शाली नॉमिनेटेड हो जाते हैं।इसके बाद तीसरे राउंड में शिव अपने अखबार में सौंदर्य टीना और प्रियंका की खबरें छाप देते हैं जिसकी वजह तुम बोल नॉमिनेशन में सुरक्षित हो जाती है।

इसके अलावा निमृत और प्रियंका को बिग बॉस कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और हैरान कर देने वाली बात बताते हैं।बिग बॉस दोनों को बताते हैं कि 2 दिन पहले शालीन सोमबोल को बचाने की बात कर रहे थे लेकिन आज जब शिव ने उन्हें बचा लिया तो वह उन पर सवाल उठा रहे थे।इसके बाद निमृत और प्रियंका इस बात को समझती है कि शालीन और संभल चुपके चुपके घर में बात करते हैं।

Leave a comment