ABDU ROZIK: मुश्किलों में फंसे अब्दू रोजिक! मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

ABDU ROZIK: मुश्किलों में फंसे अब्दू रोजिक! मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

Entertainment: 'बिग बॉस 16' से इंडिया के सबसे फेवरेट बनने वाले अब्दु रोजिक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। दरअसल वह लोडेड गन के साथ खेल रहे थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अब्दु का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गन के साथ नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसारर, गोल्डन ब्वॉयज सनी वाघचौरे और संजय गुर्जर के बॉडीगार्ड्स ने Abdu Rozik को ये गन गिफ्त में दी थी। जिसके बाद अब्दु गन देखने लगे और उसके साथ खेलने लगे। अब्दु रोजिक ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा में अपना रेस्त्रां 'बुर्गीर' लॉन्च किया। इस रेस्त्रां के ओपनिंग डे पर फराह खान, साजिद खान, शिव ठाकरे, गोल्डन ब्वॉयज भी नजर आए। इसी रेस्त्रां में अब्दू को लोडेड गन के साथ खेलते देखा गया।

इस बीच, अब्दु की टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने कुछ सेकंड के लिए बंदूक उठाई और उसे तुरंत नीचे रख दिया, लेकिन एक जर्नलिस्ट ने पूरे वीडियो से केवल उस पार्ट को ही हाइलाइट कर दिया और अब्दु की इमेज को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इसे इंटरनेट पर डाल दिया। प्रवक्ता ने ये भी कहा कि अब्दु अब झूठे आरोप लगाने के लिए पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।

Leave a comment