
Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra:बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा बनगए हैं। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की और 50लाख रुपये की प्राइज मनी जीती। ग्रैंड फिनाले में विवियन डीसेना पहले रनर-अप रहे, जबकि रजत दलाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। करणवीर मेहरा ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीता और 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल में बिगबॉस 18 के सेट पर आमिर खान पहुंचे। वो अपने बेटे जुनैद खान की ‘लवयापा’ के प्रमोशन्स के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आमिर ने बताया कि वो सलमान खान का बिग बॉस हाउस देखकर काफी इम्प्रेस हुए हैं। सलमान का शैले है जो आमिर भी अपने लिए चाहते हैं। 35 साल से स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन खुद का शैले नहीं बना पाए हैं।सलमान काफी दिलदार निकले। इस पर सलमान खान ने कहा कि कोई बात नहीं, एक दिन तेरे पास भी शैले जरूर होगा। इस दौरान उन्होंने 'अंदाज अपना अपना 2' बनाने की घोषणा की।
सलमान खान को लगा शॉक
रजत दलाल के शो बाहर होने पर सलमान खान को भी शॉक लग गया। उनके एविक्शन पर भाईजान ने कहा कि बस थोड़ा बुरा लग रहा है, लेकिन ठीक है। कोई बात नहीं। यहां तक पहुंचा, इसके लिए सभी भाइयों का शुक्रिया। बता दें कि जैसे ही सलमान ने कहा कि रजत आप टॉप-2 की रेस बाहर हो गए है। हालांकि, रजत को यकीन नहीं हुआ क्योंकि वो सोच रहे थे कि वही शो जीतेंगे।
Leave a comment