बिग बॉस में रश्मिका मंदाना ने मारी एंट्री, सलमान खान के साथ किया डांस

बिग बॉस में रश्मिका मंदाना ने मारी एंट्री, सलमान खान के साथ किया डांस

नई दिल्ली: कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 पिछले सीजन से काफी अलग और मजेदार है। जहां एक तरफ घर में बिग बॉस की नजरें 24 घंटे कंटेस्टेंट्स पर रहती है। वहीं दूसरी ओर 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ ये शो काफी सुर्खिया बटोर रहा है, जिसमें कभी लड़ाई-झगड़े तो कभी कंटेस्टेंट्स के बीच नजदीकियों को लेकर लाइमलाइट बटोर रहा है। वैसे तो हमेशा शो में विकेंड का वार होता है, लेकिन इस बार शुक्रवार का वार जहां सभी को बेहद आयाल पर आने वाला एपिसोड उससे भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।

बता दें कि अपकमिंग एपिसोड यानी शनिवार का वार में पहले गेस्ट की एंट्री होने वाली है और ये कोई और नहीं बल्कि गेस्ट साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार और इंडिया की क्रश रश्मिका मंदाना है। जानकारी के लिए बता दें कि रश्मिका यहां को-स्टार नीना गुप्ता  के साथ अपनी फिल्म ‘गुडबाय’  का प्रमोशन करने पहुंचेंगी। कलर्स टीवी ने इस प्रोमोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता का शो में स्वागत करते हैं और उनके साथ एक गेम खेलते है। उन्होंने रश्मिका और नीना गुप्ता के साथ लिप सिंक का गेम खेला, जो काफी मजेदार था। सलमान खान उन्हें कुछ सेंटेंस दे रहे थे, जो उन्हें लिप सिंक के जरिए अनुमान लगाकर बोलना था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी पूरी तरह सही जवाब नहीं दिया। इस दौरान सल्लू मियां ग्रीन कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे, वहीं रश्मिका व्हाइट ड्रेस में कमाल की लग रही थी। नीना गुप्ता भी रेड साड़ी में सुंदर लग रही थी।

सलमान ने रश्मिका संग किया डांस

वहीं, एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें रश्मिका मंदाना अपनी साउथ फिल्म ‘पुष्पा’  के फेमस सॉन्ग ‘सामे सामे’ पर सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे है। मजेदार बात ये है कि, उनके साथ घरवाले ही नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी डांस करते नजर आए। यही नहीं, अंकित, अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का सिग्नेचर पोज कॉपी किया। साथ ही ‘रुकेगा नहीं’ और ‘फ्लॉवर समझा क्या’ जैसे डायलॉग भी बोले। 

Leave a comment