बिग बॉस में एक बार फिर गरजा सलमान खान का गुस्सा, शालीन भनोट हुए शिकार

बिग बॉस में एक बार फिर गरजा सलमान खान का गुस्सा, शालीन भनोट हुए शिकार

नई दिल्ली: बिग बॉस का 16वां सीजन भी लड़ाई-झगड़ों के बीच काफी दिलचसप रहा है। हालांकि वीकएंड के वार में सलमान खआन आकर हर कंटेस्टेंट को लाइन पर लाने का काम करते है और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। जहां एक तरफ आनेवाले एपिसोड में सलमान शालीन भनोट को सबक सिखाते हुए नजर  आ रहे है। वहीं दूसरी ओर शालीन भनोट को उनके गुस्से के कारण सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शालीन भनोट की क्लास लगाते हुए दिख रहे है।

बात दे की मेक्रस के द्वारा इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है। जिमें सलमान खान अपना गुस्सा साझा करते हुए दिख रहे है। इस वीडियो में सलमान खान अपना कोट उतार कर शालीन भनोट को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे है। सलमान खान शालीन से कहते है कि आप खुद को डेढ़ समझ रहे हो। मुझे लगता है कि ये बहुत शर्म की बात है। मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो। इस शो के लिए आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं? आप कोई वीआईपी नहीं हो। सलमान की ये बातें सुनकर शालीन कुछ बोलने की हिम्त करते है लेकिन सलमान उन्हें बोलने नहीं देते है। वह कहते है कि शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो।इस प्रोमो से साफ है कि आज के एपिसोड में शालीन पर सलमान खान का गुस्सा निकलने वाला है।

हालांकि, इससे पहले सुंबुल तौकीर के पिता शालीन भनोट की क्लास लगा चुके है। शुक्रवार के एपिसोड में वह सलमान खान के साथ वीकएंड का वार में आए थे और तब उन्होंने कहा था कि शालीन जब यह तुमसे मिली थी तब प्योर हार्ट की थी। लेकिन मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। तुमने क्या किया। तुमने इसका तमाशा बना दिया है।' सुंबुल के पिता यहीं नहीं रुकते। वह आगे अपनी बेटी से कहते हैं, 'सुंबुल तुम देख नहीं रही हो कि किस तरह तुम्हारा इस्तेमाल किया जाता है।'

Leave a comment