बिग बॉस के घर में एक बार फिर शुरू हुई महाभारत, कैप्टन निमृत कौर का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बिग बॉस के घर में एक बार फिर शुरू हुई महाभारत, कैप्टन निमृत कौर का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली: टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू होते ही टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो को शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते बीते है, लेकिन बीते एक हफ्ते में ही घर में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। वहीं जहां एक तरफ घर में हुई हलचल का लेखा जोखा लेकर सलमान खान वीकएंड का वार में घरवालों से रूबरू होने पहुंचे। इस दौरान घरवालों की गलतियां बताते हुए शो के होस्ट सलमान ने ना सिर्फ उन्हें फटकार लगाई बल्कि सजा भी दी। इसी बीच सलमान के जाने के बाद घर वालों के बीच जमकर बहस बाजी और झगड़े भी देखने को मिले।

दरअसल, पूरा मामला चावल ना बनने से शुरू हुआ। अर्चना गौतम इन दिनों घर में खाना बनाने की ड्यूटी निभा रही हैं। ऐसे में चावल ना बनाने को लेकर शुरू हुई इस बहस में सौंदर्या, गौतम, प्रियंका और सुंबुल, अर्चना के साथ बहसबाजी करते नजर आए। सभी के बीच में लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि अर्चना ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया ।घर में बढ़ते झगड़े को देख कैप्टन निमृत में सभी को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। अंत में परेशान होकर तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए निमृत फूट-फूट कर रोने लगीं।

शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में काफी कुछ रोमांचक देखने को मिला। एक तरफ जहां सलमान खान ने घर के अगले कैप्टन के चुनाव के लिए एक टास्क कराया, जिसमें हारने के बाद गोरी इस हफ्ते कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो गईं। तो वहीं बीते दिनों श्रीजिता के साथ किए मान्या के बर्ताव के लिए सलमान ने उनकी जमकर क्लास भी लगाई। इन सबके अलावा अंत में सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों को एक खुशखबरी भी दी। इसके तहत इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में से कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ और इस तरह बिग बॉस का यह हफ्ता नो एलिमिनेशन वीक घोषित किया गया।

Leave a comment