Bigg Boss 16: घर से बेघर हुई टीना दत्ता! जानें क्या है वजह

Bigg Boss 16: घर से बेघर हुई टीना दत्ता! जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 अपने अंतिम दिनों में आ चुका है।वहीं जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे सभी कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ वीकेंड के बारे में देखने को मिला था कि सलमान खान टीना दत्ता और शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाते हैं। वही दूसरी तरफ अब टीना दत्ता को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

बता दे कि टीना दत्ता को मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर भेजा जा सकता है। यह बात खुद अभिनेत्री ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका चौधरी से कहा है कि वह घर से बाहर जाने वाली है।दरअसल इन दिनों टीना दत्ता और प्रियंका चाहत चौधरी की दोस्ती काफी अच्छी दिख रही है। यही वजह है कि टीना दत्ता ने घर में केवल प्रियंका को ही अपने घर से बाहर जाने की बात बताई है। टीना दत्ता प्रियंका से कहती है कि मुझे मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर जाना पड़ेगा।इस पर प्रियंका सवाल करती हैं तो टीना उन्हें अपने दांत दिखाती हैं, जिसे देखकर प्रियंका चौक जाती हैं।

वही बिग बॉस टीना को बातचीत के लिए बाथरूम एरिया में बुलाते हैं, जिसके बाद सबको लगता है कि टीना केवल नाटक कर रही है। लेकिन थोड़ी देर बाद वह आती है और प्रियंका को हक कर लेती हैं।अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीना जल्दी घर से बाहर होने वाली है, जिसके पीछे का कारण उनके दांत है। ऐसे में अगर टीना दत्ता का सफर बिग बॉस में खत्म हो जाता है तो शालीन भनोट का खेल कैसा होगा यह देखने वाली बात होगी।

Leave a comment