
नई दिल्ली: टीवी जगत की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर इन दिनों अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कई घोषणाएं कर रही घोषणा करने के साथ ही एकता कपूर इन की स्टारकास्ट भी फाइनलाइज कर रही है, जिनके कारण वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। जहां एक तरफ हाल फिलहाल में ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 के लिए बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया को साइन किया है।वहीं दूसरी तरफ अब खबर आ रही है कि शालीन भनोट के हाथ भी जैकपोट लग गया है।
बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि एकता कपूर ने ब्यूटी एंड द बीस्ट के हिंदी रीमेक के लिए शालीन भनोट के नाम पर मुहर लगा दी है।जानकारी के मुताबिक एकता कपूर ने ब्यूटी एंड द बीस्ट के हिंदी रीमेक के लिए शालीन भनोट को मुख्य अभिनेता के रूप में कास्ट करने का मन बना लिया है। जहां इस खबर को सुनकर शालीन भनोट के फैंस काफी खुश है, वही कुशाल टंडन ने प्रशंसकों को जोर का झटका दिया है।क्योंकि एकता कपूर ने अपनी इस वेब सीरीज के लिए पहले कुशाल टंडन को साइन करने का मन बनाया था लेकिन अब शालीन भनोट ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। वही कुछ समय पहले ही एकता कपूर बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन भी लिए थे।
वही इन ऑडिशंस के दौरान एकता कपूर ने नागिन 7 से लेकर लव सेक्स और धोखा 2 के लिए कास्टिंग की है। एसोसिएशन में शालीन को भी ब्यूटी एंड द बीस्ट में लेने का मन बना लिया है। दिवाकर बनर्जी को शालीन की एक्टिंग काफी पसंद आई थी और उन्होंने ही एकता से कहा कि ब्यूटी एंड द बीस्ट के लिए अपना फैसला बदल ले। वही बिग बॉस 16 जल्द ही 12 फरवरी तक खत्म होने वाला है। अब इस शो का विनर कौन होगा यह देखने वाली बात होगी।
Leave a comment