BIGG Boss 16: टिकट टू फिनाले के लिए मचा घमासान, प्रियंका के फैसले पर मंडली ने उठाए सवाल

BIGG Boss 16: टिकट टू फिनाले के लिए मचा घमासान, प्रियंका के फैसले पर मंडली ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: बिग बॉस 16में लगातार टिकट टू फिनाले पानी की रेस चल रही है। फिलहाल बिग बॉस द्वारा टिकट टू फिनाले का खिताब निमृत के हाथों में सौंपा गया है। वहीं अब एक बार फिर घर के सदस्यों के हाथ में टिकट टू फिनाले पानी का मौका दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक बार फिर शिव और मंडली प्रियंका के खिलाफ नजर आ रही है।

दरअसल प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस निमृत से टिकट टू फिनाले हासिल करने के लिए उनके नाम के बोर्ड के सामने से 10रिंग निकालने के लिए कहते हैं। जिस पर सभी अपने-अपने रीजन देते हुए रिंग्स निकालने की कोशिश करते हैं। वही देखने में तो यह शो पूरी तरह से एकतरफा लग रहा है क्योंकि मंडली में मौजूद शिव, एमसी और संबलपुरी तरह से निमृत को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं। जहां पहले अर्चना कहती हैं कि बाथरूम गंदा है, इसलिए एक रिंग निकाल रही हूं। वही तीन आकृति हैं कि कई बार घर में कुकड़ू कु बजा है।

शिव इन बातों को सुनकर अर्चना की बात को सही बताते हैं वहीं टीना और प्रियंका की बातों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। जिसपर प्रियंका कहती हैं कि तुम लोग निभाओ अपनी दोस्ती, हमें गेम खेलना है। इतनी आसानी से किसी को भी टिकट टू फिनाले नहीं मिल सकता। जिसके बाद प्रियंका आगे बढ़कर रिंग निकालने की कोशिश करती हैं, लेकिन सुंबुल उनके सामने आकर खड़ी हो जाती हैं और प्रियंका के साथ भिड़ने लगती हैं।

Leave a comment