
नई दिल्ली: बिग बॉस अपने नए सीजन के बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी कर चुका है। वहीं कल यानी 1 अक्तूबर को बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। इसके अलावा इस बार का शो पिछले 15 सीजन से अलग होने वाला है,जिसकी झलक पहले ही दिन बिग बॉस ने दिखा दी है। शो में सभी 14 सितारे एंट्री ले चुके हैं और निमरत कौर को सीजन का पहला कैप्टन भी बना दिया गया है। लेकिन इसके साथ बी बिद बॉस ने अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को भी तोड़ दिया है।
दरअसल, बिग बॉस के घर की सुबह मॉर्निंग सॉन्ग के साथ होती है। गाना बजने के साथ ही सभी कंटेस्टेंट को शो में नाचते-गाते नजर आते हैं। लेकिन इस बार शो में 15 साल पुरानी ये परंपरा को बिग बॉस तोड़ रहे हैं। ग्रैंड प्रीमियर के बाद घर में एंट्री लेते ही बिग बॉस ने निमरत कौर को कैप्टन बनाकर सभी को ड्यूटी और बैड देने जिम्मेदारी सौंप दी। लेकिन जब निमरत इस काम में सफल होती नहीं दिखीं, तो उन्हें बिग बॉस ने फटकार भी लगाई। बिग बॉस अपनी 15 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए सभी कंटेस्टेंट को पांच मिनट में 'बिग बॉस एंथम' याद करने का टास्क देते हैं। इसके बाद सभी सितारे एंथम याद करते हुए नजर आते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से कंटेस्टेंट इसे याद कर पाएंगे। बता दें कि इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन से कई मायने में अलग है। शो में पहली बार बिग बॉस खुद भाग लेते नजर आएंगे। वहीं, इस बार की थीम सर्कस रखी गई है।
वहीं इस बार के घर की बात करें तो इस बार लीविंग रूम को सर्कस के स्टेज की ही तरह सजाया गया है। बिग बॉस 16 के पूरे घर को सजाने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक बड़ा सा डाइनिंग टेबल भी बनाया गया है। खास बात यह है कि इस बार बिग बॉस के घर में एक नहीं बल्कि 4 बैडरूम होंगे। वहीं इस सीजन में कई बड़े सितारे घर के अंदर कैद होने वाले है। इनमें फराह खान के भाई साजिद खान,टीवी शो 'उतरन' में इच्छा की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली टीना दत्ता भी शो में नजर आने वाली हैं।इसके अलावा शालीन भनोट,सौंदर्या शर्मा,निम्रत कौर अहलूवालिया,मान्या सिंह,अंकित गुप्ता,प्रियंका चाहर चौधरी,सुंबुल तौकीर खान,श्रीजिता डे,गोरी नागोरी,शिव ठाकरे,गौतम विग,अब्दु रॉजिक नजर आने वाले है।
Leave a comment