
नई दिल्ली: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे है। घर के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़े और मनमुटाव बढ़ते ही जा रहे है। शुरूआत से ही विवादों में रहा यह शो अब हर दिन कोई न कोई हंगामें की वजह से चर्चा में रहता है। इसी क्रम में रविवार को प्रसारित हुओ वीकेंड एपिसोड में एक बार फिर घर वालों के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले,जब शो के होस्ट करण जौहर ने सभी घरवालों को एक-दूसरे की हकीकत से रूबरी कराया।
दरअसल, वीकेंड एपिसोड के तहत घर के अंदर पहुंचे करण जौहर ने सभी घरवालों को एक टास्क करने के लिए दिया। टास्क के तहत करण ने सभी घरवालों से कहा कि उन्हें घर के किसी एक ऐसे सदस्य पर पानी डालना है, जिसके लिए उन्हें लगता है कि उसे अपना मन साफ करने की जरूरत है। इस दौरान टास्क को करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-एक कर उन सदस्यों के ऊपर पानी डाला, जिनके मन को वह साफ करना चाहते थे। इस दौरान मान्या और सौंदर्या ने एक-दूसरे को मन साफ करने की सलाह दी।
हालांकि टास्क के बाद दोनों ही कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार बहस बाजी देखने को मिली। एक तरफ जहां मान्या लगातार सौंदर्या को अपना मन साफ करने के लिए कहती रहीं तो वहीं सौंदर्या ने मान्या की पढ़ाई पर सवाल उठा दिया। बहस बाजी के दौरान सौंदर्या ने मान्या को यह तक कह दिया कि मैं तो डॉक्टर हूं लेकिन तुम तो ग्रेजुएट तक नहीं हो। इतना ही नहीं जब करण जौहर ने सभी घर वालों को बिग बॉस के सामने बताई गई गॉसिप्स की मान्या वाली क्लिप दिखाई तो सौंदर्या का पारा हाई हो गया। जिसके बाद दोनों लड़ने लग गए थे।
Leave a comment