Bigg Boss के घर से बेघर हुई ये कंटेस्टेंट, जानें कौन है फिनाले के दावेदार

Bigg Boss के घर से बेघर हुई ये कंटेस्टेंट, जानें कौन है फिनाले के दावेदार

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में हर एक सदस्य एक-एक करके बाहर होते जा रहे हैं। फिलहाल घर में केवल 9कंटेस्टेंट बचे हैं। घर में बने मंडली में 4सदस्य हैं जिनमें एमसी स्टेंड, सुंबुल, शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल है। वहीं दूसरी तरफ बाकी सदस्य अलग-थलग नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान टीना दत्ता की क्लास लगाते हुए भी देखेंगे। इसी के साथ अब घर से एक ऐसा सदस्य बेघर होने जा रहा है जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।

बता दें किजानकारी के मुताबिक इस बार घर से सबकी चहेती सौंदर्य शर्मा बेघर होने वाली है। एक ट्वीट के मुताबिक घर से सौंदर्य शर्मा को एलिमिनेट कर दिया गया है। फिनाले से महज 2हफ्ते पहले अदाकारा को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वही यह सब देश सौंदर्य को टीना दत्ता, सनबुल और शालीन भनोट के साथ नॉमिनेट किया गया था।

सौंदर्य और प्रियंका की हुई थी लड़ाई

वही बीते दिनों सौंदर्य शर्मा और प्रियंका चौधरी की लड़ाई देखने को मिली थी। दरअसल 1एपिसोड में सौंदर्य को प्रियंका के नाम का मजाक उड़ाते हुए देखा गया और उन्हें देवी का लेबल भी दिया गया था। ऐसे में सौंदर्य ने प्रियंका ओवरकॉन्फिडेंस की देवी भी कहा था। जिसके बाद दोनों की तगड़ी लड़ाई भी हुई थी।

फिनाले के दावेदार होंगे यह कंटेस्टेंट

बहरहाल, मौजूदा वक्त में बिग बॉस 16में ट्रॉफी के लिए लड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, सुम्बुल तौकीर और शिव ठाकरे शामिल है।

Leave a comment