
नई दिल्ली: बॉस सीजन 16जिस तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है उसी तेजी से शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ताजा एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक सरप्राइज दे दिया है। दरअसल यह सब प्राइस प्राइस मनी के संदर्भ में था। एक तरफ बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि प्राइज मनी का पैसा फिलहाल 21लाख 80हज़ार है लेकिन कंटेस्टेंट्स को एक बार फिर इस प्राइज मनी को 50लाख तक पहुंचाने का मौका मिला है।जहां एक तरफ घर में इस दास को करने के लिए दो ग्रुप बनाए गए यानी कि ग्रुप ए में मंडली के चारों सदस्य शामिल थे। ग्रुप बी में प्रियंका, अर्चना और शालीन थे।
बता दें किशो को आगे बढ़ाते हुए बिग बॉस इस टास्क के सभी नियमों को बताते हैं। जिसके तहत टीम बी को 1घंटे तक बाजार को पकड़े रहना था। इसके अलावा टीम ए यानी की मंडली को टीम बी के हाथों से किसी भी तरह उस बाजार को छुड़ाने का कार्य दिया गया। इस कार्य को शुरू करते हुए शिव, स्टैंन और निमृत विरोधी टीम को टॉर्चर करना शुरू कर देते है। शालीन, प्रियंका और अर्चना पर शिव, स्टैन और निमृत हेयर क्रीम से लेकर पानी और बाकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इतने टॉर्चर के बाद भी टीम बी के सदस्य मजबूती से बजर को पकड़कर खड़े रहते हैं। इस दौरान प्रियंका शिव के लगातार पानी फेंकने से परेशान हो जाती हैं उन्हें मना करती हैं। हालांकि, टीम बी इस कार्य का पहला राउंड जीत जाती है। बिग बॉस बताते हैं कि इस शो का अगला राउंड कल यानी गुरुवार को होगा।
वही बीते दिन हुए नॉमिनेशंस की प्रक्रिया में शिव, स्टैंन और तुम बोल नॉमिनेट हो गए हैं। इसके साथ ही बिग बॉस के घर में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब लोगों को वीकेंड के वार का इंतजार है जब यह बात साफ हो जाएगी कि इस बार घर से बेघर कौन होने जा रहा है।इसके अलावा यह देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस की ट्रॉफी आखिर किस सदस्य के हाथों में थमाई जाएगी।
Leave a comment