शालीन और अर्चना के खिलाफ हुए घरवाले, फैंस ने सदस्य के लिए कहीं ये बात

शालीन और अर्चना के खिलाफ हुए घरवाले, फैंस ने सदस्य के लिए कहीं ये बात

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो बिग बॉस 16दर्शकों का मनपसंद शो बना हुआ है। जहां एक तरफ हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट अपने घर से दूर नया साल मना रहे हैं। वही वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस वीकेंड के बारे में शालीन और अर्चना गौतम को जमकर फटकार लगाई है।

बता दे कि इस हफ्ते विकास को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वही फैंस यह देखकर काफी हैरान थी कि विकास को शो से क्यों बाहर किया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स का यह भी मानना है कि विकास को शो से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वह प्रियंका को सपोर्ट कर रहे थे। इसके अलावा अब प्रियंका के पास एक भी दोस्त नहीं बचा है। नए साल के मौके पर शोक में करण कुंद्रा और जन्नत जुबेर भी नजर आए।

वही करणी सभी कंटेस्टेंट को एक तास दिया।उन्होंने कहा कि जिसे आप 2023 में नहीं देखना चाहते हैं उसकी तस्वीर उठाकर भट्टी में डाल दीजिए। अवकाश को आगे बढ़ाते हुए 11 कंटेस्टेंट्स अपने दुश्मन का नाम बताते हैं और उसकी तस्वीर को जलती हुई भट्टी में डाल देते हैं। ज्यादातर घर के सदस्य शालीन और अर्चना की तस्वीर पारकर आग के हवाले कर रहे थे। इसके साथ ही घर के अंदर खुद सलमान और धर्मेंद्र भी पहुंचे थे, जहां साजिद खान ने उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से घरवालों को सुनाएं। साथ ही दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी फिल्मों से जुड़ी यादगार पल को घर के सदस्यों के साथ साझा किया। अब दर्शकों को केवल आगे के दिलचस्प एपिसोड का इंतजार है।

Leave a comment