पहले सिग्नेचर ब्रेसलेट...फिर फार्म हाउस...सलमान खान ने भारती सिंह के बेटे को दिया अजीज तोहफा!

पहले सिग्नेचर ब्रेसलेट...फिर फार्म हाउस...सलमान खान ने भारती सिंह के बेटे को दिया अजीज तोहफा!

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16तक के सीजन का सबसे हिट सीजन साबित हुआ है। इस सीजन में हर दिन कोई ना कोई नया बवाल देखने को मिला है। वही अब आने वाले एपिसोड में कॉमेडी जगत की लाफ्टर क्वीन यानी कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शो में एक खास मेहमान भी दिखाई देंगे, जुने सलमान खान द्वारा गिफ्ट दिया जाएगा।

बता दे कि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भारती सिंह अपने बेटे गोला को लेकर सलमान खान से मिलवाने लाए हैं। सलमान खान गोला को अपनी गोद में भी लेते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सलमान खान गोला को अपनी ही तरह सिग्नेचर ब्रेसलेट देते हैं।इसके बाद भारतीय सिंह सलमान खान से कहती हुई नजर आती है कि आप अपने लोनावला वाले फार्म हाउस का सामान कब खाली कर रहे हैं। यह सुनकर समान शौक हो जाते हैं। वही फिर भारती ने सल्लू मियां के साइन किए हुए पेपर दिखाया और कहती हैं कि उन्होंने अपना फॉर्म हाउस गोला के नाम कर दिया है।

इसके अलावा भारतीय सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बिग बॉस के घर में भी घरवालों से मिलेंगे। प्रोमो में भारतीय सिंह को टीना दत्ता की मां का मजाक बनाते हुए देखा गया।दरअसल फैमिली वीक के दौरान जब टीना की मांग घर में आई थी तो वह गलती से टीना समझकर श्रीजिता डे को गले लगा लेती हैं। इसी सीन को कॉपी करते हुए भारतीय सिंह टीना की जगह अर्चना गौतम को पीना समझ कर गले लगा लेती हैं। इसके बाद घरवाले समेत हर वह इंसान यह प्रोमो देखकर लोटपोट हो रहा है।

Leave a comment