BB के घर में दिखा MC STAN का बेबाक अंदाज, फैंस ने डॉन के लिए कहीं ये बात

BB के घर में दिखा MC STAN का बेबाक अंदाज, फैंस ने डॉन के लिए कहीं ये बात

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 मनोरंजन की नजरिये से दर्शकों की उम्मीदों पर लगातार खरा उतर रहा है। एक तरफ कंटेस्टेंट की मस्ती, तकरार और वहीं दूसरी ओर भाईजान का अंदाज ये सब दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसी के साथ जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में रोचकता बढ़ती जा रही है। इसके अलावा अब एमसी स्टेन का बेबाक अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

बता दें कि शो में हाल ही में एमसी स्टैन का नया अवतार लोगों को देखने के लिए मिला है। अब वो गेम मे खुलकर सामने आ गए है। अपने इस नए अवतार में वो फुल फॉर्म में दिख रहे है। अब वो अर्चना से लेकर अंकित तक की बैंड बजा रहे है। जब से बीते एपिसोड में सलमान ने उन्हें गुरू ज्ञान दिया है तब से उनका रूप बदल गया है। अब वो सभी की जमकर बैंड बजा रहे हैं और उनके पंच दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर उनका नाम तक ट्रेंड करने लगा।

वहीं उनके फैंस का खौफ शो के बाकी कंटेस्टेंट पर इस कदर हावी है कि कोई उनको नॉमिनेट तक नहीं करता है। कंटेस्टेंट जानते है कि ऐसा करने पर स्टैन के फैंस उनकी वाट लगा देंगे। उनको लेकर फैंस मजेदार ट्वीट कर रहे है। स्टैन के एक फैन उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, 'रुक रुक मैं बाकी है इधर, डॉन अभी बाकि है।' वहीं, एक फैन ने लिखा- 'जो दिमाग में आता है बोल जाता है'। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- 'डर के मारे किसी ने नॉमिनेट तक नहीं किया'।

Leave a comment