मंडली को तोड़ने का इस सदस्य पर लगा आरोप, वीकेंड के वार में दिखा घरवालों का असली चेहरा

मंडली को तोड़ने का इस सदस्य पर लगा आरोप, वीकेंड के वार में दिखा घरवालों का असली चेहरा

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में हर हफ्ते वीकेंड का वार बेहद खास हो जाता है। जहां एक तरफ टीवी की दुनिया का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस माना जाता है। वहीं दूसरी तरफ फिनाले को करीब आता हुआ देख हर कंटेस्टेंट का असली चेहरा सामने आ रहा है। फिलहाल इस हफ्ते वीकेंड का वार में होस्ट करण जोहर कंटेस्टेंट की क्लास लगाने पहुंचे थे।विद्या एपिसोड में हल्दी डांस पर खूब बवाल मचा था और अब आने वाले एपिसोड में करण जौहर प्रियंका चहल चौधरी को फटकार लगाते हुए दिखने वाले हैं।

प्रियंका की दोस्ती पर करण ने उठाए सवाल

बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में करण जौहर ने प्रियंका चौधरी के साथ शिव ठाकरे को कटघरे में खड़ा करके तीखे सवाल जवाब पूछे हैं।करण प्रियंका की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि वह अक्सर लोगों को लात मार कर आगे बढ़ जाती है। दरअसल करण प्रियंका से सवाल करते हैं कि आप अकेली हैं,जिनका बिग बॉस के घर में कोई भी दोस्त या साथी नहीं है। आप ऐसी है कि आप के खिलाफ जब कोई जवाब उठाता है, आप उसे लात मार देती हैं। आप अपने लिस्ट के हिसाब से दोस्ती करती हैं प्रियंका। करण जौहर लगातार प्रियंका को सुना रहे थे और अभिनेत्री को अपनी बात रखने का मौका नहीं देते दिखे।

वही शिव को बुलाते ही करण जौहर उसे सुंबुल को लेकर बात करते हैं।जिसमें वह कहते हैं कि पिछले काफी समय से मंडली सुन भूल से खुश नहीं है और उससे कोई बात नहीं कर रहा है ना ही उसे समझा रहा है। इतने में जब शिव सुंबुल की गलतियां बताना शुरू करते हैं। करण उन्हें बीच में रुकते हुए तीखा सवाल करते हैं।जिसमें वह से पूछते हैं कि अगर मंडली टूटती है तो इसकी वजह कौन होगा? करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए शिव, सुंबुल का नाम लेते हैं।

Leave a comment