BB 16: बिग बॉस ने दिया घरवालों को अनोखा तोहफा, प्राइज मनी के पैसे वापस कमाने का मिला मौका

BB 16: बिग बॉस ने दिया घरवालों को अनोखा तोहफा, प्राइज मनी के पैसे वापस कमाने का मिला मौका

नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16का सफर अब अंत होने के चरण पर पहुंच चुका है। यह सीजन पिछले 15सीजन से काफी अलग है क्योंकि इस बार बिग बॉस भी कंटेस्टेंट के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में अभी 10कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। वही 12फरवरी तक का एक्सटेंशन भी इस शो में लाया गया है। इसके साथ ही अब बिग बॉस ने घर के सदस्यों को एक नया सरप्राइस दिया है।

बता दे कि बिग बॉस 16में यह हफ्ता फैमिली विद रहा और ऐसे में कंटेस्टेंट के घर वाले उनके साथ रहने के लिए आए थे। शामली वी के साथ ही घर में नॉमिनेशन का टास्क भी अलग अंदाज में हुआ था। टास्क में संबुल, श्रीजिता, निमृत और स्टैंड नॉमिनेट हुए हैं। इसके अलावा घर में दिए गए टास्क के मुताबिक लोगों को तीन कैटेगरी में बांटा गया जिसमें सबसे पहला कैटेगरी लास्ट था, एक्टिव और तीसरा कैटेगरी हाइपर एक्टिव था। वही इस टास्क का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को नॉमिनेट करना था ताकि प्राइज मनी का ज्यादा हिस्सा वापस मिल सके। दरअसल बिग बॉस नेट खोए हुए प्राइस मनी के तौर पर 25लाख घर के सदस्यों को कमाने का मौका दिया था। जिसमें से घरवालों ने 20लाख रुपए प्राइस मनी वापस हासिल भी कर ली है।

दरअसल शो के शुरुआत में प्राइज मनी ₹50 लाख थी लेकिन फिर एक टास्क के दौरान सौंदर्य, अर्चना और सुंबुल को बचाने के लिए साजिद, गौतम और प्रियंका ने यह पैसे कुर्बान कर दिए थे। अब इसमें से 20 लाख रुपए घरवालों को वापस मिल चुके हैं।

Leave a comment