
नई दिल्ली: बिग बॉस 16का ग्रैंड फिनाले हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है और इसी के बीच घरवालों में भी नोकझोंक देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ बिग बॉस के घर में केवल 6सदस्य बचे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब फाइनल होने में केवल 11दिन का समय बच गया है। ऐसे में लोगों के लोकप्रिय शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला है। दरअसल बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। जिसे करने के लिए घर में दो टीम बनी, पहले टीम में स्टैंड, शिव और सुंबुल थे। वहीं दूसरी टीम में अर्चना, शालीन और प्रियंका थे। अब बिग बॉस में निमृत के अलावा तीन और कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंच गए हैं।
बता दे कि निमृत घर की मौजूदा कैप्टन है इसलिए उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया गया। इसके बाद बिग बॉस ने घर वालों को टास्क के नियम बताएं, इसके तहत एक्टिविटी एरिया में उन्हेंबातचीत करते हुए 9मिनट का अनुमान लगाना था और जो कार्ड उन्हें दिया गया था उसे समय खत्म होने पर बॉक्स में डालना था। नॉमिनेशंस की इस प्रक्रिया में अर्चना, शालीन और प्रियंका की टीम ने कम समय लिया, जबकि दूसरे टीम यानी कि शिव, 10और सुंबुल ने कुल 37 मिनट लिए। इस मुकाबले के परिणाम को देखते हुए प्रियंका, शालीन और अर्चना को फाइनल में जगह मिल गई है। नॉमिनेशंस की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जहां एक तरफ अर्चना की टीम में खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी। वहीं दूसरी तरफ शिव वाली टीम में दरार देखने को मिली है।
वही इस नॉमिनेशंस की प्रक्रिया के तहत शिव, स्टैंड और सुंबुल नॉमिनेट हो जाते हैं। जिसके बाद तुम बोल काफी उदास नजर आती है। अब घर के तीन सदस्यों पर इस घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। वह इससे पहले नॉमिनेशंस के तहत टीना दत्ता को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार घर से बेघर कौन होने वाला है। इसके अलावा दर्शकों को अब फाइनल का इंतजार है जब बिग बॉस की ट्रॉफी किसी एक सदस्य के हाथ में होगी।
Leave a comment