
नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो बिग बॉस16दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जहां एक तरफ ताजा एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टन रूम में बने जकूजी का आनंद उठाने का मौका दिया। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान शिव, अब्दु और स्टैंड ने जकूजी में जमकर नहाया। इसके अलावा एमसी स्टैंड के कंसर्ट की भी चर्चा खूब की जा रही है।
वहीं इस शो में आगे शेखर सुमन नजर आए। इस हफ्ते भी शेखर सुमन ने घरवालों को अपने अंदाज में रोस्ट करते हुए महफिल सजाई।इसके अलावा शो को आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया कि बिग बॉस घरवालों को कहते हैं कि नए साल के मौके पर एमसी स्टैंड का कंसर्ट होगा। इसके बाद एमसी स्टैंड का कॉन्सर्ट हुआ जहां बाहर की जनता ने भी शिरकत की थी। इसके साथ ही रैपर एक्का और सीधे मौत ने भी उनका भरपूर साथ दिया था।
इसके साथ ही इस कंसर्ट में टीना और शालीन को रोमांटिक होता हुआ भी देखा गया। दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल कर डांस करते नजर आए।इस इवेंट के बाद बिग बॉस ने सभी घर वालों को बुलाया और बताया कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार इस तरह का शानदार आयोजन किया गया है।इसके बाद बिग बॉस एमसी स्टैंड को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे इवेंट को लेकर फीडबैक भी लेते हैं। वे फीडबैक देते हुए एमसी स्टैंड ने कहा कि यह बेहद अच्छा कौन सा था और उन्होंने इस कॉन्सर्ट के लिए बिग बॉस को शुक्रिया भी बोला
Leave a comment