
नई दिल्ली: बिग बॉस 16में फिनाले की रेस के लिए शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।बिग बॉस के घर में शिव और प्रियंका के बीच टक्कर भी कांटे की देखने को मिल रही है लेकिन इन दोनों की झड़प के बीच असली किंग एमसी स्टैंड बन गए हैं।वहीं दूसरी तरफ एमसी स्टैंड ने पूरे सीजन में चुप्पी साध कर ऐसी चाल चली है कि वह फिनाले के दरवाजे तक पहुंच गए हैं।
एमसी स्टैंड ने शिव और प्रियंका को छोड़ा पीछे
बता दे कि बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच रानी और राजा के चुनाव का टास्क दिया जाता है। जिसमें घर के सदस्यों ने राजा का खिताब शिव को दिया तो वही रानी का खिताब प्रियंका को मिला। इसके अलावा इक्का का खिताब निमृत को दिया गया था और जोकर का खिताब अर्चना के हाथों में थमा दिया गया था। लेकिन फराह खान ने यहां घर के सदस्यों को उनके असली पत्ते यानी कि राजा, रानी, एक्का और जो कर दिया है। इसमें इक्का का खिताब अर्चना गौतम को दिया गया। इसके अलावा राजा का खिताब एमसी स्टैंड को दिया गया है। बिग बॉस 16में एमसी स्टैंड की जबरदस्त पॉपुलर डी देखने को मिली है।
इसी के साथ बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार एपिसोड में टीना दत्ता को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक शनिवार के एपिसोड में फराह खान जमकर पहले टीना दत्ता की क्लास लगाएंगे और फिर उन्हें घर से बाहर आने का फरमान सुना देंगे। बता दें कि फराह खान,टीना और प्रियंका चौधरी की मेंटल हेल्थ का मजाक बनाने पर क्लास लेती हुई नजर आने वाली है।
Leave a comment