घर की कैप्टन सौंदर्या शर्मा को मिला विशेषाधिकार, इस बार ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट

घर की कैप्टन सौंदर्या शर्मा को मिला विशेषाधिकार, इस बार ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के घर में हर रोज लोगों के नए-नए रंग देखने को मिलते रहे है। ताजा एपिसोड में भी घरवालों के बीच जमकर घमासान देखने को मिला है। हमेशा शांत नजर आने वाली सुंबुल तौकीर खान का नए एपिसोड में अलग ही रूप देखने को मिला है। सबसे पहले सुंबुल की भिड़ंत अर्चना गौतम और प्रियंका से किचन में हो गई। दरअसल, कैप्टंसी मिलने के बाद सुंबुल अर्चना को मनमानी न करने के लिए समझती नजर आई, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई है।

बता दें कि शो मे आज घर के सदस्यों को एक दूसरे को नॉमिनेट भी करना था, जिसके लिए बिग बॉस ने सभी को नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक टास्क दिया है। बिग बॉस घरवालों को बताया कि घर के तीनों कैप्टन में से कोई एक जो भी इस बजर को सबसे पहले दबाएगा उसे एक विशेषाधिकार मिल जाएगा। इसके कुछ समय के बाद सौंदर्या यह बजर बजाने में कामयाब हो गई है।

वहीं टास्क के दौरान बिग बॉस ने बताया कि सौंदर्या, विकास और श्रीजिता इस बार सेफ है। इस दौरान सुंबुल शालीन को पलटू और कान का कच्चा बताती दिखी। टास्क के आगे निमृत नॉमिनेट हो गई, लेकिन सौंदर्या उन्हें विशेषाधिकार से बचा लिया। इसके बाद अंकित के लिए साजिद, शिव समेत कुल 6 लोगों ने बजर दबाया, जिससे वह नॉमिनेट हो गए। हालांकि सौंदर्या ने उन्हें बी बचा लिया। टास्क खत्म होने तक शिव, टीना, शालीन और साजिद नॉमिनेट हो गए। अब देखना यह होगा कि इस बार बीकएंड के बॉर में कौन सा सदस्य घर से बाहर होता है।

Leave a comment