
नई दिल्ली: बिग बॉस भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो की टीआरपी हमेशा सबसे ज्यादा होती है और हर कोई इस शो को बड़े चाव से देखता है। इस शो को मशहूर अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं, इसका एक मुख्य कारण यह है कि लोग इस शो को इतना पसंद करते हैं सलमान खान भी हैं।वहीं जहां एक तरफ सरे कंटेस्टेंट की नजर बिग बॉस की ट्रॉफी पर टिकी हुई है। वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर से टीना दत्ता का सफर खत्म होने जा रहा है।
बता दें कि, 70वें एपिसोड में शहनाज गिल भी नजर आई थी। शो पर वह एमसी स्क्वायर के साथ गाने को प्रमोट करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने दंबग खान के साथ जमकर मस्त की थी। इसके अलावा एमसी सक्वायर ने स्टेज पर रैप करते नजर आए। इसके बाद एलिमिनेशन की बारी आई जिसमें सलमान ने बताया कि एमसी स्टैन इस हफ्ते भी सेफ है। इसके बाद सलमान ने सभी को जानकारी दी कि इस हफ्ते सुंबुल और टीना को सबसे कम वोट दिए गए है। शो में आगे सलमान ने शालीन को टीना और सुंबुल की किस्मत का फैसला करने के लिए कहा।
इसके साथ सलमान ने उन्हें ऑफर दिया कि 25 लाख की इनामी राशि को गंवाकर वह किसी एक को बचा सकते है। इसके बाद शालीन ने किसी को भी नहं बचाया। बाद में सलमान ने एलान किया कि सबसे कम वोट मिलने की वजह से आज टीना बाहर हो गई है। इसके बाद टीना घर से बाहर चली आई। टीना के बाहर निकलने के बाद शालीन काफी भावुक नजर आए। इसके साथ ही पूरे गेम को पलटते हुए टीना ने शो में वापसी की, जिसके बाद शालीन की बैंड बजानी शुरू कर दी और वह उनपर जमकर बरसीं। टीना शालीन से कहती हैं, 'अब मैं वापस आ गई हूं, मेरे जाने के बाद तुम डांस कर रहे थे। और अगर तुम एक दोस्त के नहीं हो सकते तो किसी के नहीं हो सकते।' अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि शालीन और टीना के बीच आगे क्या होगा है।
Leave a comment