
नई दिल्ली: बिग बॉस 16के आने वाले एपिसोड में सभी प्रतिभागियों के घरवाले उनसे मुलाकात करने के लिए बिग बॉस के घर में आने वाले हैं। जहां एक तरफ शनिवार के दिन सलमान खान के साथ मंच पर कई कंटेस्टेंट के घरवाले नजर आए थे।वहीं दूसरी तरफ अब बिग बॉस के घर में पूर्व होस्ट रही फराह खान की एंट्री होने वाली है।
शिव, स्टैंड और अब्दु को बताया अपना भाई
बता दे की ताजा जानकारी के मुताबिक फराह इस समय बिग बॉस के लिए शूट कर रही है।बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने घर वालों के साथ जमकर मस्ती की है।इसी के साथ उन्होंने प्रियंका की तुलना दीपिका पादुकोण से कर दी। वही शालीन को घर का शाहरुख खान बता दिया। इसके अलावा फराह खान ने एमसी स्टैंड, शिव और अब्दु को अपना भाई कहां है। फराह ने सभी घरवालों को शो खत्म होने के बाद अपने घर खाने पर भी बुलाया है।
बिग बॉस होस्ट कर चुकी है फराह खान
वही आने वाले एपिसोड में फराह के अलावा टीना, एमसी स्टैंड और शालीन की मां भी घर में नजर आने वाली है। वहीं निमृत के पिता और अर्चना के भाई भी दोनों के सपोर्ट में देखने वाले हैं। बीते दिन बिग बॉस मैं यह देखने को मिला था कि निमृत के पिता ने प्रियंका पर इन सिक्योर होने का आरोप लगाया है। अब आगे इस शो में और क्या क्या तहलका देखने को मिलता है यह देखने वाली बात होगी।
Leave a comment