जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी? कपल ने किया ये खुलासा

जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी? कपल ने किया ये खुलासा

Priyanka Ankit Marriage:  बिग बॉस 16 के प्रतियोगी प्रियंका चाचा चौधरी और अंकित गुप्ता ने अपनी प्यारी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लिया। टीवी शो उडारियां में साथ नजर आ चुकी यह जोड़ी असल जिंदगी में भी उतनी ही खूबसूरत दिखती है, जितनी पर्दे पर दिखती है। वैसे तो दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन प्रियंका और अंकित गुप्ता के फैंस दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हो जाते हैं। हालांकि, अब दोनों अपने रिश्ते को एक नाम देने जा रहे हैं, जिसका खुलासा खुद इस कपल ने किया है।

बता दें कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी ने हाल ही में अपने शादी की बात पर खुलकर कहा है। लगातार डेटिंग की अफवाहों के बावजूद दोनों का कहना है कि वो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। शादी के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि “उनका सपना समुद्र तट पर शादी करने का है। लेकिन घर पर भी शादी करके वो खुश होंगी। वही जब अंकित से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैं बस एक साथ रहना चाहता हू। मैं तो चुपचाप जाकर कोर्ट मैरिज भी कर लू”।

बच्चों को लेकर भी हो गई प्लाइंग

वही जब बच्चों की बात की गई तब प्रियंका ने कहा कि “मैं एक अच्छी मां बनूंगी जो बच्चों की अच्छे से परवरिश करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मैं अपने बच्चों के साथ बेहद मजेदार रहूंगी लेकिन मैं थोड़ी सख्त भी रहूंगी”। वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा “अगर अंकित भी बेटी होगी तो वो उसका बहुत ध्यान रखेगी। खासकर लड़की हुई तो ये अच्छे से रखेगा”।

Leave a comment