
नई दिल्ली: कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा लोकप्रिय शो बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें आने के बाद हर किसी की किस्मत चमक जाती है। जहां एक तरफ इस शो के कुछ सदस्यों को फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। वहीं दूसरी तरफ अब बिग बॉस के घर की एक और अदाकारा को साजिद खान के फिल्में काम करने का मौका दिया जा रहा है। सोशल मीडिया के मुताबिक घर की सबसे हॉट सदस्य को यह मौका दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बिग बॉस सो लकी एक्स कंटेस्टेंट सौंदर्य शर्मा को साजिद खान ने अपनी आने वाली फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। इस फिल्म में सौंदर्य एक तड़पता भड़कता आइटम नंबर करती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक साजिद खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान बिग बॉस के प्रीमियर वाले दिन ही कर दिया था। इसके अलावा साजिद खान केस में शहनाज के लीड रोल में नजर आएंगी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि साजिद अपनी इस फिल्म को अप्रैल तक फ्लोर पर भी उतारने के लिए तैयार है। इसके साथ ही साजिद खान 4साल के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं।ऐसे में साजिद ने जो रिश्ते बिग बॉस में बनाए थे, उनका वह फिल्म में कितना इस्तेमाल करते हैं वह देखने लायक होगा।
वही हाल ही में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस की प्रक्रिया हुई है, इसमें शिव, स्टैंड, और सुमबुल घर से बेघर होने के लिए 9 मिनट हुए हैं। इसके साथ ही इस नॉमिनेशन की प्रक्रिया के तहत प्रियंका, अर्चना और शालीन फाइनल में पहुंच गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि घर से बेघर होने का अगला नंबर किसका है। इसके अलावा लोगों को बिग बॉस के फाइनल का इंतजार है जब ट्रॉफी का असली हकदार इस शो को जीतेगा
Leave a comment