
नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो बिग बॉस 16लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। जहां एक तरफ हाल फिलहाल में है शालीन और टीना की क्लास लगाई गई थी।वही अब दूसरी तरफ सलमान खान ने एमसी स्टैंड और अर्चना की जमकर क्लास लगाई सलमान खान अर्चना को एक शब्द बताते हैं कि उन्होंने स्टैंड को क्या-क्या कहा था।जिसके बाद सलमान अर्चना के बाद स्टैंड के पास आते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या जो उसने किया वह सही था? इस पर स्टैंड अपनी गलती मानते हैं लेकिन सलमान का गुस्सा शांत नहीं होता जमकर लताड़ लगाते हैं।
बता दें कि बिग बॉस के मंच पर सभी कंटेस्टेंट के घर वाले भी नजर आते हैं। इस दौरान स्टैंड की मां और अर्चना के भाई के बीच बहस होते हुए भी दिखाया गया था।इसके अलावा शो में स्टैंड की मां आपत्ति जताती है कि अर्चना ने लड़ाई की पहले शुरुआत की जो गलत था। वही अर्चना के भाई उन्हें डिफरेंट करते हुए देखें। निमृत के पिता प्रियंका पर सवाल खड़े करते नजर आए। इसके अलावा शो में सलमान खान टीना की मां और शालीन की मां से दोनों के रिश्ते पर सवाल करते हैं।स्पेशल इनकी मां कहती है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और उनके बेटे ने पहले दिन से इस दोस्ती को निभाया है।
वही टीना की मां इससे इत्तेफाक नहीं रखती और कहती है कि शालीन टीना के पीठ पीछे उनकी बहुत बुराई करते रहते हैं। इसके बाद बाकी घर वाले भी अपनी अपनी बात रखते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही शो में सलमान खान आगे बताते हैं कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हो रहा है।
Leave a comment