सलमान खान पर फूटा शालीन भनोट का गुस्सा? फिर इस तरह लगाई टीना की क्लास

सलमान खान पर फूटा शालीन भनोट का गुस्सा?  फिर इस तरह लगाई टीना की क्लास

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16दर्शकों के मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है। शो मे हर हफ्ते सलमान खान वीकेंड के बाद में घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखते हैं। ऐसा ही कुछ हाल के एपिसोड में देखा गया है। जहां वो टीना दत्ता की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं। वही टीना की क्लास लगते देख शालीन भनोट का गुस्सा सलमान खान पर फूट पड़ता है।

बता दे कि घर वालों को एक टास्क दिया जाता है जिसके मुताबिक घर के हर एक सदस्य को उस सदस्य की ब्लर इमेज के बारे में बताना था जो अब तक दर्शकों के सामने उभरा नहीं है। ऐसे में अर्चना पीना और शालीन के चेहरे पर फॉर्म डालकर कहती है कि इन दोनों की इमेज अभी भी लोगों के सामने ब्लर है।इसके बाद साजिश विजेता का नाम लेते हैं। इसके बाद सौंदर्य ने भी शालीन का नाम लिया है। इस टास्क के कंप्लीट होने के बाद सलमान घरवालों से टीना और शालीन को लेकर उनकी राय पूछते हैं। इसके साथ ही सबसे पहले सौंदर्य कहती है कि दोनों का रिश्ता उन्हें फेक लगता है।इसके अलावा सलमान साजिद को अपना ओपिनियन देने के लिए कहते हैं जिसके बाद साजिद कहते हैं कि दोनों का रिश्ता उन्हें फेक लगता है।

वही इस दौरान टीना दत्ता सलमान खान को सफाई देने की कोशिश करती है लेकिन सलमान उन पर भड़क जाते हैं। तभी बीच में शालीन बोल पड़ते हैं कि टीना से ऐसे बात ना करें। इसके बाद सलमान का पारा चढ़ जाता है। वह शालीन को आड़े हाथों लेते हुए अच्छे से सुना देते हैं। अब दर्शकों को देखने के लिए यह बहुत दिलचस्प बात होगी कि इस शो में आगे और क्या-क्या हंगामा देखने को मिलता है।

Leave a comment