
नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो बिग बॉस इन दिनों दर्शकों के मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है। ताजा एपिसोड में झगड़े की वजह से एमसी स्टैंड और अर्चना का गुस्सा दर्शकों को देखने के लिए मिला है। इस दौरान साजिद, शिव और अब तो उन्हें समझाते हुए भी दिखे। लड़ाई की वजह से अर्चना सौंदर्य से बात करते हुए भावुक हो गई। अगले दिन बिग बॉस एंथम से सभी की सुबह हुई। वहीं पहली बार बिग बॉस का गुस्सा घरवालों के ऊपर उठता हुआ देखा है।
बता दें कि बिग बॉस का कहना है कि उनके कहने पर हर बार एक गेम होगा। हर गेम जो जीतेगा उसे तीन में से एक दरवाजा खोलने का मौका मिलेगा। इन तीनों दरवाजों में से किसी में एक घर का राशन है। वही एक में कोल्ड ड्रिंक है और तीसरे दरवाजे में कुछ भी नहीं है। इसके बाद सब गेम खेलते हैं और शुचिता पहले जीत जाते हैं।
वहीं इसके बाद एमसी स्टैंड को दरवाजा खोलने का मौका मिलता है। स्टैंड दरवाजा नंबर 1 खोलते हैं तो उन्हें कोल्ड ड्रिंक मिलती है। इसके बाद संबल को दरवाजा खोलने का मौका मिलता है और उन्हें भी कोल्ड्रिंक ही मिलती है। वह इस शो में बिग बॉस घरवालों से नाराज नजर आते हैं। इस दौरान वो एमसी स्टैंड, अर्चना और टीना को जमकर फटकार लगाते हैं।इसके साथ ही बिग बॉस कहते हैं कि इस हफ्ते घर वालों को एक टोकरी राशन से ही काम चलाना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के इस फैसले से घरवाले हैरान है।
Leave a comment