BIGG BOSS16: एक बार फिर अर्चना और स्टैन के बीच हुई टक्कर, अब इस सदस्य को बनाया गया घर का नया कैप्टन

BIGG BOSS16: एक बार फिर अर्चना और स्टैन के बीच हुई टक्कर, अब इस सदस्य को बनाया गया घर का नया कैप्टन

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो बिग बॉस 16दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है।ताजा एपिसोड में घर की कैप्टंसी के लिए टेस्ट के साथ अर्चना और स्टैंड के बीच जमकर बहस देखी गई। शो की शुरुआत में बिग बॉस एंथम से हुई। इसके बाद टीना और अर्चना के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इसके बाद बिग बॉस ने कैप्टंसी टास्क के लिए घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में एकत्रित होने के लिए कहा।

बता दे कि बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि इस बार घर के सब सदस्य के बीच यह टास्क होगा।इसके बाद बिग बॉस ने सभी को गेम के रूल समझाया और साजिद खान को इस टास्क का संचालक बनाया। इसके बाद टास्क के मुताबिक जिस भी सदस्य के बास्केट में ज्यादा बोल होंगे वह घर का नया कैप्टन बनेगा। यहां गेम प्रियंका, निमृत, अब्दुल और स्टैंड के बीच हुआ।

गेम के खत्म होते ही साजिद खान ने गेम का विजेता अब्दुल को घोषित कर दिया। साजिद के फैसले के बाद बिग बॉस अब्दुल को घर का नया कैप्टन नियुक्त करते हैं। शो मे आगे अर्चना और स्टैंड के बीच जमकर झड़प होते हुए दिखाई गई। दरअसल सफाई को लेकर अर्चना स्टैंड को बोलना शुरू करती है लेकिन बात आगे बढ़ जाती है। स्टैंड से झगड़ा होने के बाद अर्चना का झगड़ा शिव से भी हो जाता है। झगड़े के दौरान बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि कंटेस्टेंट मां बाप तक पहुंच जाते हैं। इसके साथ ही इस झगड़े के दौरान साजिद खान स्टैंड, शिव और अर्चना को समझाते हुए नजर आए।

Leave a comment