
BIGG BOSS: बिग बॉस के 190दिन की शुरुआत एंथम से होती है। टीना अर्चना को गुड मॉर्निंग विश करती हैं।महिला टीना को बोलते हैं कि सूर्य भगवान को जल देने से सब अच्छा होगा और जब वह परेशान होती है तो वह सूर्य भगवान को जल देती हैं। इसके साथ ही बिग बॉस जल्द ही अपने नतीजे पर पहुंचने वाला है क्योंकि अब कुछ ही समय में बिग बॉस अपना विनर घोषित कर देगा। वह इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में मंडली के दो सदस्य यानी कि निमृत और शिव टिकट टू फिनाले के लिए आमने-सामने आ गए हैं।
बता दें कि बिग बॉस घर वालों को कहते हैं कि फिलहाल टिकट टू फिनाले निमृत के पास है। बिग बॉस आगे कहते हैं कि निमृत के टिकट टू फिनाले जीतने पर कई कंटेस्टेंट के चेहरे पर ना खुशी दिखी। इसलिए बिग बॉस कहते हैं कि अब मौका दिया जा रहा है कि निमृत अपने टिकट 2फिनाले को डिफरेंट करेंगे और घरवाले बताएंगे कि निमृत की जगह किसे टिकट टू फिनाले का हकदार मानते हैं। इस पर जवाब देते हुए सबसे पहले प्रियंका कहती है कि निमृत को वेक अप कॉल देना पड़ता है वह कहीं नजर नहीं आई है और मैं ज्यादा डिजर्ट करती हूं। इसके अलावा शिव को भी डिजर्विंग कैंडिडेट बताती है। वही अर्चना अपने आप को और सौंदर्य को टिकट टू फिनाले का हकदार बताती हैं।
वहीं शालीन खुद को और निमृत को डिजर्विंग बताते हैं.टीना खुद को प्रियंका और शिव को टिकट टू फिनाले का हकदार बताती है। वहीं शिव प्रियंका और स्टैन को डिजर्विंग कंटेस्टेंट बताते है। निमृत अपने अलावा शिव को हकदार बताती है। सुंबुल खुद को और निमृत और शिव को डिजर्विंग बताती है। वहीं स्टैन भी शिव को टिकट टू फिनाले का हकदार बताते है। इदर सौंदर्या खुद को और अर्चना को डिजर्विंग बताती है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अब टिकट टू फिनाले के लिए शिव और निमृत के बीच मुकाबला होगा।
Leave a comment