मनोरंजन जगत में शिव ठाकरे की चर्चा हुई तेज, इस बड़े शो में काम करने का मिला ऑफर

मनोरंजन जगत में शिव ठाकरे की चर्चा हुई तेज, इस बड़े शो में काम करने का मिला ऑफर

नई दिल्ली:शिव ठाकरे टीवी इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना रहे है। जहां एक तरफ उन्होंने रोडीज के जरिए सभी का दिल जीत लिया था। वहीं दूसरी ओर अब उन्हें बिग बॉस के घर में लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें बिग बॉस मराठी सीजन 2 को भी जीत चुके है। इसके साथ वह बिग बॉस के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स है। इस बीच अब एक और बड़ा शो शिव के हाथ लगा है।

बता दें कि शिव ठाकरे जब से सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में आए है, तब से वह जनता के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक बने हुए है। वह बहुत ईमानदारी के साथ अपना गेम खेल रहे है। उन्हें घर में कंटेस्टेंट्स मास्टरमाइंड भी कहते है। ऐसे में उनकी मजबूत पर्सनैलिटी को देख उनके हाथ एक बड़ा शो लगा है और ये शो है ‘खतरों के खिलाड़ी’।

शिव ठाकरे को मिला नया शो

वहीं शिव ठाकरे को रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए शिव ठाकरे को अप्रोच किया गया है। शो के मेकर्स ने शिव के मैनेजर से इस बारे मे बात की है। कहा जा रहा है कि मेकर्स और शिव के मैनेजर के बीच डी हो चुकी है। अब देखना होगा कि वह शो में नजर आते है या नहीं।

बिग बॉस 16 में रो पडे थे शेव

इसके अलावा रविवार का वार में सभी कंटेस्टेंट्स काफी उदास लग रहे थे। बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनसे अपने दिल की बात कहने का मौका दिया था। इसके साथ शिव ठाकरे जब कन्फेशन रूम में गए तो अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा थाकि लोगों को लगता है कि वह सिर्फ दिमाग से खेलते है, चाले चलते है, लेकिन ऐसा नहीं है। उनके पास भी दिल है और वह दिल की सुनते है। उन्होंने ये भी कहा था कि वीकेंड का वार में उन्हें सलाह नहीं मिल पाती है कि वह अच्छा खेल रहे है या नहीं।

Leave a comment