
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में इन दिनों लगातार ट्वीट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस शो से अब्दु रोज एक ने बाहर निकलने का फैसला लिया था क्योंकि उनके पहले से ही कई कमिटमेंट थे।वही घर से बाहर निकलते ही अब दूर हो जितने बिग बॉस से जुड़ी कई चीजों पर खुलासा किया है। इसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अब्दुल ने बिग बॉस के घर में अपने अनुभव को साझा किया और उन्होंने साजिद खान के बारे में भी कई खुलासे किए हैं।
बता दे किअब्दु साजिद को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते थे और उन पर आंख बंद करके भरोसा करते थे। लेकिन एक घटना के बाद अब्दुल का विश्वास साजिद पर से घटने लगा। वही इस बात का जिक्र उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एक इंटरव्यू में किया है। अब्दुल ने कहा है कि जब साजिद ने उनके पीठ के पीछे आई लव टट्टी लिख दिया जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ था।उन्होंने कहा कि रियल लाइफ में कभी कभी यह अच्छा नहीं होता क्योंकि पूरी दुनिया यह शो देख रही थी। इसके अलावा मेरे माता-पिता भी यह सब देख रहे थे। मुझे लगा कि साजिद आई लव निमृत लिखेंगे। मैंने उनसे बोला था कि ऐसे बर्थडे विश करना है।
वही आगे उन्होंने कहा कि मेरे पीठ के पीछे कुछ और ही लिख दिया गया। मैंने साजिद पर भरोसा किया था लेकिन उन्होंने मेरा भरोसा तोड़ दिया। अब्दुल को घर से बाहर आने के अगले दिन ही साजिद खान भी बिग बॉस के घर से बाहर आ गए थे। इस दौरान शो में शिव, टीना, सुंबुल और निमृत काफी ज्यादा इमोशनल हुए थे।
Leave a comment