
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 16के सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दुल रोज एक है, जिन्हें फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है। हालांकि कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से अब तू को शो से कुछ दिनों के लिए बाहर जाना पड़ा था लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अब एक बार फिर उन्होंने बिग बॉस के घर में कमबैक कर लिया है। उनके घर में वापस आ जाने से घर की रौनक ही बढ़ गई है।ऐसे में अब खबरें आ रहे हैं कि अब तो रोज एक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।
बता दे कि अब्दु बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। फिल्म में अब्दु के रोल के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकती है लेकिन सलमान खान और छोटे भाई जान यानी कि अब्दु के फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही अब्दु रोजी के लिए सलमान खान के साथ फिल्म यकीनन एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा जबसे अब तूने डेब्यू की खबर सामने आई है फैंस यह जाने के लिए बेकरार है कि फिल्ममेकर उन्हें कितना भुगतान करने जा रहे है।
दरअसल बिग बॉस में अब अब्दु रोजिक हर हफ्ते से 4 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। जबकि उनके बॉलीवुड डेब्यु के चर्चा का सटीक आंकड़े का अभी भी खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें बिग बॉस 16 में मिल रही पेमेंट से ज्यादा ही भुगतान किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बारे में ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
Leave a comment