नए अंदाज में सजा बिग बॉस का घर, इन कंटेस्टेंट्स को किया जाएगा कैद

नए अंदाज में सजा बिग बॉस का घर, इन कंटेस्टेंट्स को किया जाएगा कैद

नई दिल्ली: कलर्स चेनल का मशहूर और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है। वहीं इस शो के 15 सीजन बीत चुके है,लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी पहले की ही तरह बरकरार है। जहां एक तरफ 1 अक्तूबर से कलर्स पर बिग बॉस 16 की प्रसारण किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर शो शुरू होने से पहले थीम सामने आ चुका है। जिसे लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि शो के इस नए घर के गार्डन एरिया में जोकर के चेहरे और सर्कस का माहौल नजर आ रहा है। साथ ही गार्डन में सभी प्रतिभागियो के लिए जिम और पूल एरिया के साथ ही एक शानदार स्विमिंग पूल भी बनाया गया है। इसके साथ गार्डन एरिया में ही जोकर के मुंह की तरह एक गेट बनाया गया है, जिससे लिविंग एरिया में एंट्री मिलती है। घर में अंदर जाते ही इसका इंटीरियर पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके अलावा बिग बॉस के बीते सीजन से अलग इस बार का सेट काफी अलग तरीके से बनाया गया है। आमतौर पर घर के अंदर आते ही लीविंग रूम देखने को मिलता है,लेकिन इस बार इसे कुछ अलग तरीके से बनाया गया है। घर में घुसते ही बैडरूम दिखाई देंगे, जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

वहीं इसके अलावा घर के लीविंग रूम को सर्कस के स्टेज की ही तरह सजाया गया है। बिग बॉस 16 के पूरे घर को सजाने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक बड़ा सा डाइनिंग टेबल भी बनाया गया है। खास बात यह है कि इस बार बिग बॉस के घर में एक नहीं बल्कि 4 बैडरूम होंगे। वहीं इस सीजन में कई बड़े सितारे घर के अंदर कैद होने वाले है। इनमें फराह खान के भाई साजिद खान,टीवी शो 'उतरन' में इच्छा की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली टीना दत्ता भी शो में नजर आने वाली हैं।इसके अलावा शालीन भनोट,सौंदर्या शर्मा,निम्रत कौर अहलूवालिया,मान्या सिंह,अंकित गुप्ता,प्रियंका चाहर चौधरी,सुंबुल तौकीर खान,श्रीजिता डे,गोरी नागोरी,शिव ठाकरे,गौतम विग,अब्दु रॉजिक नजर आने वाले है।

Leave a comment