BIGG BOSS 16: घर से बेघर होने के बाद इस कंटेस्टेंट ने सलमान खान पर साधा निशाना, जानें पूरा मामला

BIGG BOSS 16: घर से बेघर होने के बाद इस कंटेस्टेंट ने सलमान खान पर साधा निशाना, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: बिग बॉस 16से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। शो से अंकित का सफर खत्म हो चुका है लेकिन उनकी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका को अभी भी घर में अपना पैर जमाया है। जहां एक तरफ वह खुलेआम प्रियंका का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर भी निशाना साधा है।

बता दें कि अंकित गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सलमान खान की फटकार की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अंकित कहते हैं कि प्री हाय, मुझे पता है कि घर में बेवजह तुम्हें टारगेट किया जा रहा है। वीकेंड का वार पर भी बिना किसी कारण तुम्हें फटकार लगाई गई।मैं सच में दुआ करता हूं कि काश मैं वहां होता लेकिन बैड लक कि मैं तुम्हारे लिए घर में नहीं हूं।इसके अंकित कहते हैं कि स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हो और एक बॉस की तरह प्राइड के साथ बाहर आऊंगी।

इसके अलावा अंकित कहते हैं कि तुम चिंता मत करो और अपना ध्यान रखो, हम सभी हैं बाहर तुम्हारे सपोर्ट के लिए। फैन क्लब भी तुम्हारे सपोर्ट में है, तो चल चिंता छोड़ कर जल्दी से जीत कर बाहर आ जाओ। दरअसल वीकेंड का वार पर सलमान खान ने प्रियंका को काफी कुछ कहा था, इसके बाद सलमान खान से उनके पास भी खफा खफा चल रहे हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि बिग बॉस के घर में प्रियंका का सफर कहां तक होने वाला है।

Leave a comment