बिग बॉस के घर में अल्दु रोजिक को हुआ प्यार, इस तरह किया अपने इश्क का इजहार!

बिग बॉस के घर में अल्दु रोजिक को हुआ प्यार, इस तरह किया अपने इश्क का इजहार!

नई दिल्ली: तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक इन दिनों कलर्स का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 में लोगों के सबसे मनपसंद सदस्य बन गए है। जहां एक तरफ इस शो में कुछ लोगों के बीच गहरी दुश्मनी हो रही है। वहीं दूसरी ओर कई लोगों में प्यार बढ़ रहा है। 19 साल के अब्दू रोजिक का भी यहीं हाल है। वह भी बिग बॉस हाउस में प्यार में पड़ गए है। उनकी क्रश कोई और नहीं बल्कि निमृत कौर अहलूवालिया है।

बता दें कि निमृत कौर शुरू से ह अब्दू रोजिक की क्रश रही है। पहले वह निमृत को पसंद करते थे, लेकिन अब लगता है कि वह बिल्कुल ही प्यार में पड़ गए है। कई बार अब्दु रोजिक को निमृत के लिए इनसिक्योर होते देखा गया है। जब भी शिव ठाकरे या कोई और निमृत कौर से दोस्ती बढ़ाता है तो अब्दु को जलन महसूस होती है। अब उन्होंने अपने दिल की बात कह दी है।

निमृत को प्रपोज करेंगे अब्दू

हालिया एपिसोड में अब्दू रोजिक ने शिव ठाकरे के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि वह निमृत कौर को प्रपोज करेंगे। हालांकि वह बिग बॉस हाउस मे अपने दिल की बात नहीं करेंगे। जैसे ही वह बिग बॉस से जाएंगे, निमृत कौर को अपना दिल का हाल बताएंगे।  अगर वह हां बोलती हैं तो ठीक है, अगर नहीं बोलती हैं तो भी उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। अब्दू ये भी कहते हैं कि वह वाकई निमृत से प्यार करते हैं. उनका प्यार कैमरे के लिए नहीं है। वह दिल से निमृत को चाहते हैं. हालांकि, जब शिव उन्हें बताते हैं कि, निमृत का बाहर बॉयफ्रेंड है तो अब्दू थोड़े अपसेट हो जाते हैं। वह कहते हैं कि, कोई प्रॉब्लम नहीं है। फिर वह निमृत को प्रपोज भी नहीं करेंगे।

Leave a comment