Big Scam In Haryana: बिजली निगम के कंस्ट्रक्शन विभाग में 6 करोड़ का गबन, एसडीओ ने करवाई FIR दर्ज

Big Scam In Haryana: बिजली निगम के कंस्ट्रक्शन विभाग में 6 करोड़ का गबन, एसडीओ ने करवाई FIR दर्ज

www.khabarfast.com

बिजली निगम के कंस्ट्रक्शन विभाग में 6 करोड़ का गबन

मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी

कंस्ट्रक्शन विभाग के एसडीओ ने कराई FIR दर्ज

यमुनानगरयमुनानगर के बिजली निगम के कंस्ट्रक्शन विभाग में 6 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है.निगम के एसडीओ ने एफआईआर दर्ज करवाई है. दरअसल तय समय पर एल्युमिनियम कंडक्टर और एबी केबल लगाने का कार्य पूरा ना करने के बावजूद भी फर्म को भुगतान कर दिया गया. करीब 6.9करोड़ रुपये का गोलमाल किया गया. मामले की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी की जांच में फर्म अरविंद्रो इलेक्ट्रिकल और बिजली निगम के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है. अब इस मामले में बिजली निगम निर्माण के एसडीओ संदीप पाहुजा की शिकायत पर तत्कालीन अधिकारियों और अरविंद्रो इलेक्ट्रिकल फर्म पर धोखाधड़ी एवं गबन का केस दर्ज हुआ है. जिसकी जांच थाना गांधीनगर पुलिस कर रही है.

शनिवार को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि फर्म अरविंद्रा इलेक्ट्रिकल चंडीगढ़ को 20अगस्त 2014को 11केवी लाइन के नए निर्माण में 20स्कवायर मिमी. एल्यूमिनियम कंडक्टर स्टील रीनफोर्स के साथ सामग्री उपकरण आपूर्ति, इरेक्शन और 30स्क्वायर कंडक्टर को हटाने का ठेका दिया गया था. इसके स्थान पर 11केवी लाइन 80स्क्वायर एल्युमिनियम कंडक्टर स्टील रीनपोर्स और एबी केबल के साथ जोड़ना था. यह कार्य 19मई 2015तक पूरा होना था. तय समय पर यह कार्य पूरा नहीं हुआ, जबकि बिजली निगम के एसडीओ और अन्य अधिकारियों ने मिलीभगत कर अरविंद्रा इलेक्ट्रिकल को 10करोड़ 16लाख 681रुपये जारी कर दी. मौके पर कार्य पूरा नहीं हुआ था. 33फीडर में से 19फीडर पर ही कार्य हुआ. करीब छह करोड़ रुपये का यह गबन किया गया.

तत्कालीन एसडीओ जो कि बिजली निगम के कंस्ट्रक्शन विभाग में थे उनकी मिलीभगत से यह घोटाला हुआ. इस मामले की शिकायत हुई, तो 20नवंबर 2019को जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी ने आरोपित फर्म अरविंद्रा इलेक्ट्रिकल को जांच में शामिल होने के लिए 22नवंबर, 23दिसंबर और 30दिसंबर 2019को नोटिस भेजे, लेकिन वहां से कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ. 24जनवरी 2020को कमेटी ने इस मामले में रिपोर्ट दी. जिसके आधार पर निगम को छह करोड़ नौ लाख 4हजार 331रुपये का घोटाला मिला. इस मामले में निगम के पैसे की भरपाई करने के लिए अरविंद्रा इलेक्ट्रिकल को 27फरवरी 2020को नोटिस दिया गया, लेकिन फर्म की ओर से यह भरपाई नहीं की गई.

 

Leave a comment