
नई दिल्ली: बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान साजिद खान को जमकर फटकारते हुए नजर आ रहे है। जहां एक तरफ सलमान साजिद से पूछते है कि आप घर के अंदर आखिर कर क्या रहे है? वहीं दूसरी ओर सालमान खान ने साजिद को साफ-साफ समझा दिया है कि यदि वो बिग बॉस में रहने के लिए कुछ नहीं करेंगे तो घर से बेघर होने के जिम्मेदार वो खुद होंगे।
बता दें कि बिग बॉस के 16वें सीजन को शुरू हुए एक महीने का वक्त बित चुका है। लेकिन अब तक साजिद खुलकर गेम खेलते नजर नहीं आए है। साजिद को पिछले एक महीने से शांति से गेम को खेलते और लड़ाई झगड़े से दूर देखा गया है। लेकिन जिस तरह से सलमान ने प्रोमो में उनकी फटकार लगाई है, उससे यह साफ पता चल रहा है कि शो में अब और ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं। इसके साथ ही साजिद का असली रूप भी देखने को मिल सकता है।
दरअसल, कलर्स चैनल के द्वारा साझा किए गए प्रोमो में साजिद खान, सलमान के वार का जवाब देते हुए कहते है, वक्त आने पर पता चल जाएगा कि मैं यहां क्या कर रहा हूं। साजिद के इस जवाब पर सलमान खान भड़क गए और पूछने लगे वक्त ना यहां पर नहीं मिलता। आपको निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हो। बात समझ आ रही है की नहीं?आप हिपोक्रेट दिखाई दे रहे हो, कभी स्टैंड लेते हो तो कभी बदलते हो। ये है आपका डबल स्टैंडर्ड।
Leave a comment